Thursday, March 23, 2023
Homeगुजरतटेक्‍सटाइल गोदाम में आग लगने से धमाका; 9 लोगों की मौत, 2...

टेक्‍सटाइल गोदाम में आग लगने से धमाका; 9 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर…

हादसा पिपलाज रोड के नानूकाका एस्टेट में हुआ। एक केमिकल यूनिट में ब्लास्ट के बाद कपड़े के गोदाम में आग फैल गई।

  • गोदाम के पास बॉयलर में ब्लास्ट होने से आग भड़की
  • केमिकल यूनिट में धमाका होने के बाद गोदाम की बिल्डिंग गिरी
- Advertisement -

अहमदाबाद में बुधवार को केमिकल फैक्ट्री में आग लगने और विस्फोट होने से पास के टेक्‍सटाइल गोदाम की छत गिर गई। आग पूरे गोदाम में फैल गई, उस वक्त वहां 24 कर्मचारी काम कर रहे थे। इनमें से 9 की मौत हो गई। 2 लोगों की हालत गंभीर है।

गोदाम में रेस्क्यू में जुटे लोग।

गोदाम में रेस्क्यू में जुटे लोग।

मलबे में दबने से लोगों की मौत हुई, केमिकल फैक्ट्री में 5 ब्लास्ट हुए
हादसा नानूभाई एस्टेट में स्थित केमिकल फैक्ट्री में हुआ। वहां बॉयलर फटने से आग लग गई। फिर एक के बाद एक 5 ब्लास्ट हुए। केमिकल फैक्ट्री के पास स्थित कपड़ों का गोदाम भी धमाकों की चपेट में आ गया। गोदाम में काम कर रहे कर्मचारी मलबे में दब गए और आग में झुलस गए। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की 24 गाड़ियां लगानी पड़ीं।

RO NO. Samvad 12338/11
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular