नई दिल्ली: ‘हर हर महादेव’ फेम टीवी एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान को मुंबई की एक अदालत से जमानत मिल गई है. 25 अक्टूबर को प्रीतिका को फैजल नामके ड्रग सप्लायर से ड्रग्स लेते नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NBC) ने गिरफ्तार किया था.
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई के वर्सोवा इलाके में प्रीतिका को ठीक उस वक्त गिरफ्तार किया था जब वो फैजल से 99 ग्राम गांजा ले रही थी. प्रीतिका के साथ ही फैजल को भी गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट से प्रीतिका और फैज़ल दोनों को जमानत मिल गई है.
दोनों ने पूछताछ में कोर्ट को बताया था कि नशे की ये डोज दीपक राठौड़ नामके शख्स के जरिए मिलती थी. प्रीतिका मूल रूप से हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं और पांच साल के एक्टिंग करियर में उन्होंने लोकप्रिय टीवी सीरियल जैसे CID, सावधान इंडिया, हर हर महादेव और हनुमान में काम किया है.