कोरबा । उरगा थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम कतबितला में देर शाम नदी किनारे की मिट्टी धसने 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चों केशव को मलबे से बाहर निकाला गया है । बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रूप से रेत का उत्खनन किया जा रहा । रेत निकाल ले जाने की वजह से टीला बन गया था । नजदीक में बच्चे खेल रहे थे और अचानक टीला भरभरा कर उन पर गिर गया । घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है मृत बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया है। बच्चों की मौत की घटना के बाद ग्रामीण बेहद नाराज हैं।
