कोरबा (बीसीसी न्यूज़ 24)। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएस प्लाजा स्थित बालाजी इलेक्ट्रॉनिक का शटर ऊपर उठा कर अज्ञात चोर ने गल्ले में रखे ₹10000 नगदी पार कर लिया था । आज सुबह दुकान खोलने पर संचालक को इसकी जानकारी हुई और उसके मैनेजर ने कोतवाली में इसकी शिकायत दर्ज कराई । जिसके पश्चात पुलिस ने आसपास स्थित सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया इसी बीच एक विधि से संघर्षरत बालक संदिग्ध विचरण करता दिखा। जिसकी पहचान मांझी मोहल्ला निवासी के रूप में की गई। संदेह के आधार पर पुलिस ने उक्त विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया साथ ही उसके घर से चोरी गई रकम भी बरामद कर ली गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसे किशोर न्यायालय में पेश कर दिया है।
