Wednesday, March 29, 2023
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: कलेक्टर श्रीमती कौशल की पहल; शनिवार तक लिए जायेंगे निजी स्कूलों...

कोरबा: कलेक्टर श्रीमती कौशल की पहल; शनिवार तक लिए जायेंगे निजी स्कूलों की फीस संबंधी समस्याओं के आवेदन, जिला प्रशासन ने जारी किए फोन नंबर और ई-मेल…

कोरबा 20 अक्टूबर 2020/निजी स्कूलों में फीस संबंधी समस्याओं के प्रकरणों पर कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने विशेष पहल की है। जिला प्रशासन द्वारा निजी स्कूलों की फीस से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए अगले चार दिन शनिवार तक पालकों से जानकारी और आवेदन लिये जायेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा दो फोन नंबर और दो ई-मेल जारी किये गये हैं। पालक फीस से जुड़ी किसी भी समस्या के निपटारे के लिए फोन नंबर 81036-43281 और 90097-89772 पर फोन कर अवगत करा सकते हैं। इसी प्रकार पालक ई-मेल korbadeo@gmail.com और pro.korba@gmail.com पर भी अपने लिखित आवेदन पे्रषित कर सकते हैं। शनिवार को कार्यालयीन समय तक प्राप्त आवेदनों पर उचित कार्यवाही की जायेगी।

RO NO. Samvad 12338/11
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular