छत्तीसगढ़/कोरबा : पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारी/ कर्मचारियों के उत्साहवर्धन करने एवं मनोबल बढ़ाने के लिए “पुलिस मैन ऑफ द वीक” नामक पुरस्कार प्रारंभ किया गया है, इस योजना के माध्यम से थाना/चौकी स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों के नाम नोटिस बोर्ड में चस्पा किया जाता है।
बीते सप्ताह थाना कुसमुण्डा में पदस्थ आरक्षक प्रेम चंद साहू व राजकुमार बरेठ को सूचना मिली कि एक व्यक्ति परिवारिक विवाद से क्षुब्ध होकर आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर जा रहा है, सूचना मिलते ही उक्त दोनों आरक्षक द्वारा तत्काल रेलवे ट्रैक के पास पहुंच कर देखें कि एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक में दौड़ रहा था जिसे तुरंत दोनों आरक्षक द्वारा अपनी सूझबूझ से दौड़कर रेलवे ट्रैक से अलग किए और समझा-बुझाकर उसके परिजन के सुपुर्द किये।
इस नेक एवं उत्कृष्ट कार्य करने पर थाना कुसमुण्डा के आरक्षक 757 प्रेमचंद साहू व आरक्षक 817 राजकुमार बरेठ को संयुक्त रूप से पुलिस ऑफ द वीक चुना गया है, जिसको लेकर साथी पुलिसकर्मियों में हर्ष व्याप्त है।
