Sunday, September 24, 2023


Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: कोतवाली पुलिस ने घंटाघर के पास पकड़ा सट्टा; IPL के आज...

कोरबा: कोतवाली पुलिस ने घंटाघर के पास पकड़ा सट्टा; IPL के आज के मैच में लगा था 15 लाख का दांव…मुख्य सरगना के साथ तीन गिरफ्तार….

कोरबा: सिटी कोतवाली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्रांतर्गत रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के घंटाघर के निकट आईपीएल मैच में ऑनलाइन दांव लगाकर सट्टा खेल व खिला रहे एक सटोरिए सहित 3 लोगों को पकड़ा है। 15 लाख रुपए का सट्टा आज के मैच में लगाया गया था। सटोरिए के पास से नगदी रकम भी जब्त हुई है। सटोरिया सोमू अग्रवाल उर्फ आयुष सहित 3 युवकों को पुलिस टीम ने घंटाघर के पास आईपीएल मैच में ऑनलाइन दांव लगाने की मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है। मामले में अग्रिम कार्यवाही रामपुर पुलिस चौकी में की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार व मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा के द्वारा कोतवाली और इसके अधीन आने वाले चौकी क्षेत्रों में लगातार कार्यवाही अपराध नियंत्रण के संबंध में की जा रही है। 24 घंटा पहले भी सिटी कोतवाली पुलिस ने इतवारी बाजार के पास सट्टा खिला रहे सट्टा खाईवाल नीम चौक पुरानी बस्ती निवासी विशाल बतरा व अब्दुल सोनू को पकड़ कर सट्टा पट्टी व पांच हजार रूपए जप्त किया है। पुलिस की छापामार कार्रवाई के दौरान दांव लगाने वाले भाग निकले। इसी तरह एक महिला राजकुमारी साहू को भी बुधवारी बाजार गौरीशंकर मंदिर के पास महिलाओं से पैसा लेकर सट्टा-पट्टी लिखकर आम जगह पर जुआ खिलाते हुए घेराबंदी कर पकड़ा गया। दोनों मामलों में पुलिस ने धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular