


कोरबा। कोतवाली थाना अंतर्गत विवेक ट्रेडर्स में हुए चोरी का मामले को पुलिस ने 24 घण्टे अंदर सुलझा लिया है। पकड़ा गया आरोपी शातिर चोर है जो चोरी के मामले में जेल जा चुका है।लक्षमणबंद निवासी राकेश यादव उर्फ लालू और उसका साथी करण दोनों शातिराना अंदाज में घटना को अंजाम दिया। दुकान संचालक की शिकायत पर कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में टीम बना कर जांच कार्यवाही शुरू की गई।इस दौरान राकेश यादव और उसका साथी करण पैसा उड़ा रहे हैं नया कपड़ा,नया मोबाइल, और बुलेट एजेन्सी में नई बाइक बुक कर रहा है इस सूचना पर दोनों को धरदबोचा। जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो चोरी की घटना करना कबूल किया।कोरबा सीएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि पकड़े गए चोर शातिर है।
