Thursday, June 8, 2023
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा कोरोना अपडेट: कोरोना संक्रमित एक और महिला का निधन, अब तक...

कोरबा कोरोना अपडेट: कोरोना संक्रमित एक और महिला का निधन, अब तक जिले के 37 मरीज़ हार चुके ज़िंदगी की जंग….


कोरबा / कोरोना संक्रमित एक और महिला की आज सुबह पाँच बजे के आसपास ईएसआईसी अस्पताल में मौत हो गई। 55 वर्षीय महिला पौड़ीमार भदरापारा की निवासी थी। महिला को दो दिन पहले 17 अक्तूबर को गम्भीर स्थिति में इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसे मिलकर कोरबा जिले के अब तक 37 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है। महिला पहले से ही ब्लड प्रेशर और मधुमेह से पीड़ित थी और कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद से होम आईसोलेसन में रहकर इलाज करा रही थी । इस दौरान तबियत बिगड़ने पर गम्भीर हालत में महिला को कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था। दो दिन के इलाज के दौरान महिला को वेंटिलेटर पर रख कर जीवन रक्षक उपकरणो से ठीक करने की कोशिश कोविड अस्पताल के डाक्टरों द्वारा की जा रही थी। परंतु आज सुबह पाँच बजे महिला कोरोना से ज़िन्दगी की जंग हार गई।
महिला की कोरोना से मृत्यु की सूचना जिले के सीएमएचओ के साथ प्रशासन और परिजनों को भी दे दी गई है। शव का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए जिला प्रशासन की निगरानी मे किया जाएगा।

RO NO. Samvad 12338/11
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular