Saturday, April 1, 2023
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा कोरोना न्यूज़ : जिले में शुक्रवार को मिले 125 नए...

कोरबा कोरोना न्यूज़ : जिले में शुक्रवार को मिले 125 नए संक्रमित मरीज़…

कोरबा। कोरबा जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 125 मामले में दर्ज हुए हैं। करतला ब्लॉक के ग्राम भँवरखोल, भेलवागुड़ी, खरवानी, सोहागपुर से कुल 7 संक्रमित दर्ज हुए हैं। कटघोरा ब्लॉक के बांकीमोगरा, यमुना विहार , आदर्श नगर ,आमाखोखरा , ग्राम अरदा, ऊर्जानगर, सीएचसी दीपका, एनसीएच, दीपका कॉलोनी, विकास नगर कुसमुंडा, प्रगति नगर दीपका , बांकी मोगरा, बरपाली कटघोरा, एचटीपीएस कॉलोनी दर्री, सीएसईबी पश्चिम कॉलोनी, डंगनिया, घुड़देवा कॉलोनी एसईसीएल, एचटीपीएस कॉलोनी, जैलगांव, जैलगांव चौक, कटघोरा, लाटा , साडा कॉलोनी जमनीपाली, दीपका कॉलोनी, कटाई नार, मड़वाढोंढा बस्ती, रंजना, नेहरू नगर कोरबा , प्रेम नगर कुसमुंडा , विकास नगर , कोरबा ब्लॉक के दर्री रोड, बाल्को आवासीय कॉलोनी, मेन रोड गुप्ता गली, पावर सिटी कॉलोनी, रामपुर कॉलोनी, आजाद नगर बालको, पावर इंपीरिया शारदा विहार, बालको नगर, बाल्को टाउनशिप, भदरापारा, बुधवारी, सीएसईबी, डींगापुर, गांधी चौक कोरबा, ग्राम गोढ़ी, मिशन रोड, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेमीपाली, इंदिरा नगर, जेपी कॉलोनी, कोरबा, देवपहरी, ग्राम कोरकोमा, कोसाबाड़ी, आरपी नगर, एमजी रोड कोरबा, एमपी नगर, न्यू काशी नगर, पुराना बस स्टैंड, ग्राम पटाढ़ी उरगा, पोड़ी खोहा , पावर हाउस रोड , हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बालको नगर, रामपुर, राताखार, आरपी नगर फेस वन, एसबीएस कॉलोनी, शांति नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बालको, शारदा विहार , शिवाजी नगर, सीतामढ़ी , ग्राम तौलीपाली, पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के पोड़ी उपरोड़ा, ग्राम पोंडी बांगो , अमलडीहा से यह सभी 125 संक्रमित मिले हैं। इन्हें इनमें संक्रमण का लक्षण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।

RO NO. Samvad 12338/11
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular