कोरबा। खाद्य विभाग की टीम दफ्तर से निकलकर शहर के नामी गिरामी होटलो पर दबिश देकर करवाई की है। इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर में संचालित कॉफी हॉउस पर कर्मचारियों की मेडिकल जांच नहीं कराने को लेकर एक हजार का जुर्माना ठोका गया है।
शहर में स्थित विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट की ज़िला प्रशासन के निर्देशानुसार जांच की गई।जांच के दौरान राजू होटल, टी पी नगर कोरबा से चिकन बिरयानी एवं वेज ग्रेवी का नमूना लिया गया एवं सफाई नहीं होने की वजह से 3000 चालान किया गया। ताज होटल पर 1500 का चालान किया गया।देवांगन होटल पर 1000 का चालान किया गया। इंडियन कॉफ़ी हाउस का 1000 का चालान कर्मचारियों का मेडिकल जांच नहीं कराने के कारण किया गया। सभी रेस्टोरेंट को नियमों का पालन करने हेतु कमी अनुसार सुधार सूचना दी गई। सभी को covid 19 के नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई।