Monday, September 9, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: गुरुवार को भी कोरोना ने लगाया दोहरा शतक, जिले भर से...

कोरबा: गुरुवार को भी कोरोना ने लगाया दोहरा शतक, जिले भर से मिले 210 संक्रमित..महिला चिकित्सक, पीएचसी कर्मी भी पॉजिटिव…करतला क्षेत्र में बढ़ा संक्रमण…

कोरबा। गुरुवार को भी कोरबा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 200 से अधिक कोरोना संक्रमित दर्ज हुए। एक महिला चिकित्सक और पीएचसी कर्मी भी संक्रमित मिले है। देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक 210 नए पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें करतला ब्लाक के ग्राम पहाड़गांव, बिरतराई, रींवापार, अमलडीहा, बेहरचुआ, संडैल, गिधौरी, खरवानी, खरवानी, मौहार, तिलईभाठा, फरसवानी, नवापारा, करतला, सलिहाभाठा डोंगदरहा, डोंडहातराई से कुल 64 संक्रमित मिले हैं। कटघोरा ब्लाक आदर्श नगर कुसमुण्डा, ढेलवाडीह, बांकीमोंगरा, दीपका कालोनी, ऊर्जा नगर, गजरा साइड बांकी, इमलीछापर, जैलगांव, ईरीगेशन दर्री , बलगी कालोनी, कटघोरा रोड, एचटीपीएस कालोनी दर्री , पुष्पपल्लव लाटा, दीपका, ग्राम अरदा, सीएसईबी कालोनी के-2 विहार, कसईपाली, कावेरी विहार एनटीपीसी, सिंघाली, ग्राम खोडरी, जवाली, कटईनार कालोनी, कुदरीपारा बांकी, कोरबा ब्लाक के शारदा विहार ग्राम गोढ़ी, पंपहाउस, बजरंग चौक राताखार, टीपी नगर, पटेलपारा मुड़ापार, भदरापारा, अंबेडकर चौक बालको, मुड़ापार, गणेश पंडाल बुधवारी बाजार, पंपहाउस कालोनी, सुभाष ब्लॉक, पानी टंकी कोरबा के निकट अटल आवास शारदाविहार, ईएसआईसी हॉस्पिटल , पुरानी बस्ती कोरबा, मुड़ापार मस्जिद के निकट, पथर्री, सीएसईबी, आजाद नगर बालको, साडा कालोनी बालको, कोसाबाड़ी, डिंगापुर, सीतामणी, ग्राम उरगा, बालसदन स्कूल बालको, ग्राम उरगा, कोहड़िया, आरपी नगर, तुलसीनगर, एसपी हाउस के पीछे आईटीआई, ग्राम भैंसमा, पाली ब्लाक के पाली, ग्राम भलपहरी, दीपका, हरदीबाजार बस स्टैंड, सपलवा, ढुकुपथरा, बांधाखार, जोरहाडबरी, कोरबी, चटुआभौना, पोड़ीउपरोड़ा ब्लाक से सिरमिना, पोड़ीउपरोड़ा व पोड़ी से संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों को उनमें लक्षण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular