
कोरबा। तहसीलदार और जिला खाद्य अधिकारी ने संयुक्त रूप से रामबाबू साहू की रेलवे स्टेशन रोड सीतामढ़ी और इमली डुग्गू बसोड़ मोहल्ले में स्थित बरदाना गोदाम में छापेमार कार्यवाही की है। गोदाम में 2 लाख से अधिक बरदाना मिला है। तहसील और जिला खाद्य अधिकारी के निर्देश पर दोनों गोदामों को सील कर बरदाने को जप्त किया गया है। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि ज्यादातर बरदाने में शासन का मुहर लगा हुआ है अर्थात शासकीय बरदाने की व्यापक स्तर पर तस्करी की जा रही थी।
