Friday, September 29, 2023


Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: दर्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा किसान सम्मेलन पर दिया गया...

कोरबा: दर्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा किसान सम्मेलन पर दिया गया एकदिवसीय धरना..केन्द्र सरकार पर बोला हमला….

कोरबा/जमनीपाली :- जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा के अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान के निर्देशानुसार दर्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज ग्राम चोर भट्टी वार्ड क्रमांक 47 में किसान सम्मेलन पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला।
दर्री ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुधीर जैन ने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पारित किसान उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन एवं सुविधा) विधेयक 2020, किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) मूल्य आश्वासन कृषि सेवा विधेयक 2020 एवं आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020 के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर किसान सम्मेलन कर केंद्र सरकार के गलत नीतियों का विरोध किया गया।
आयोजित किसान सम्मेलन में दर्री ब्लॉक प्रभारी राजेंद्र तिवारी, पार्षद सुनील पटेल, रोपा तिर्की, नामित पार्षद मनीराम साहू, पुरान दास, आशीष अग्रवाल, अंजन कुमार, बनवारी आदित्य, देवीदयाल तिवारी, छत्रपाल सिंह, रतन यादव, विवेक श्रीवास, सोशल मीडिया प्रभारी चन्द्रा जी आदि ने संबोधित किया। उन्होंने किसानों को इस नीति व योजना के लाभ व हानि की जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार किसान विरोधी कार्य कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना चाहती है। किस प्रकार किसानों को ठगा जा रहा है इसका यह तीन विधेयक प्रमाण है इस मौके पर क्षेत्र के किसान भारी संख्या में उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular