
कोरबा: हरदीबाजार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत कसियाडीह के आश्रित ग्राम झांझ निवासी घासीराम गौड़ की 60 वर्षीय पत्नी नारायण कुंवर और मंगलू राम गौड़ की 59 वर्षीय बेवा सम्मे कुंवर की क्षत विक्षत लाश एनटीपीसी सीपत से चल रही दीपका साइडिंग कोयला परिवहन रेलवे ट्रैक पर मिली । शनिवार की सुबह कृषि कार्य के लिए निकले ग्रामीणों की नजर जब दोनों के शवों पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना हरदी बाजार पुलिस को दी ।मौके पर मौजूद ग्राम सरपंच चंद्रिका प्रसाद उईके ने बताया कि दोनों बुजुर्ग महिलाएं ग्राम झांझ की रहने वाली थी ।ये घटना कैसे घटी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है । प्रथम दृष्टया यह खुदकुशी का मामला प्रतीत होता है ।आखिर ऐसा क्या हुआ जो दोनों को एक साथ जान देनी पड़ी ।बहरहाल हरदी बाजार पुलिस जाँच में जुट गई है ।अब पीएम रिपोर्ट और पुलिस की पड़ताल से ही ये स्पष्ट हो सकेगा कि दोनों बुजुर्ग महिलाएं दुर्घटना की शिकार हुई हैं या फिर किसी कारणवश उन्होंने खुदकुशी की है ।
