कोरबा-दीपका : बुधवार को रात्रि गश्त पर निकली दीपका पुलिस ने देर रात एक वाहन जायलो क्रमांक CG 12 AJ 3881 को पकड़ा था जिसमें 6 बोरियों में लगभग 25 लाख का गांजा लदा हुआ था। लेकिन जायलो का चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया था । इसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर चौकसी बढ़ा दी गई और देर रात जांच के दौरान चार गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए ।फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ।उम्मीद है कि इस अवैध कार्य में लिप्त अन्य आरोपी भी जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे ।
