Sunday, October 1, 2023


Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: देशी शराब दुकान में हुई मारपीट; बहसा-बहसी के दौरान युवक ने...

कोरबा: देशी शराब दुकान में हुई मारपीट; बहसा-बहसी के दौरान युवक ने सेल्समेन के सर पर दे मारी शराब की बोतल..पुलिस मौके पर पहुँची…

कोरबा -कुसमुण्डा थाना से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित देशी शराब दुकान में मारपीट की घटना हुई जिसमें शराब खरीदने गए युवक ने सेल्समेन के सर पर शराब की बोतल मारकर उसे लहूलुहान कर दिया ।

घटना आज दोपहर तकरीबन 12.45 बजे की है । कुसमुण्डा थाना अंतर्गत नाराइबोध क्षेत्र में रहने वाला 25 वर्षीय युवक अरुण कुमार पांडेय देशी शराब दुकान शराब लेने गया हुआ था । पैसे को लेकर शराब दुकान के सेल्समेन सुरेंद्र सिंह कँवर से उसकी बहस हो गयी । बहस बढ़ते – बढ़ते गाली गलौच तक जा पहुंची । इसी बीच एक अन्य सेल्स मेन बिवा दास महंत उम्र 28 वर्ष पिता उमेद दास , गेवरा बस्ती निवासी खाना खाने के लिए घर जाने शराब दुकान से बाहर निकला , जिसे देखकर आरोपी अरुण कुमार पांडेय गाली गलौच करते हुए शराब की एक खाली बोतल उसके सर के पिछले हिस्से पर दे मारा । सेल्समैन के सर से खून की धारा बहने लगी , इसी बीच किसी ने कुसमुंडा थाने में मोबाइल के माध्यम से सूचना दे दी । कुसमुण्डा पुलिस तत्काल दलबल के साथ मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को थाने ले आयी , वही सेल्समैन का मुलाइजा कराकर उसका इलाज कराया जा रहा है । वही घटना के बाद शराब दुकान को कर्मचारियो द्वारा बन्द कर दिया गया । आपको बता दें देशी शराब दुकान के आसपास आये दिन किसी न किसी में विवाद होते रहता है , यही वाद विवाद मारपीट की घटनाओं में तब्दील हो रही है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular