
कोरबा.आपको बता दें कि घंटा घर चौक से रविशंकर नगर तक सड़क किनारे अवैध कब्जा कर अपनी दुकानदारी चलाने वालों को एक सप्ताह पूर्व निगम प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया गया था लेकिन अवैध कब्जा धारियों ने अपना कब्जा नहीं हटाया ।लिहाजा गुरुवार को निगम के अधिकारी श्रीधर बनाफर अपने तोड़ू दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया ।यहां ये बताना लाजिमी है कि जिन लोगों ने निगम के अधिकारी को दक्षिणा दिया उन पर दरियादिली दिखाते हुए उन्हें छोड़ दिया गया ।वहीं जिन लोगों ने दक्षिणा देने में असमर्थता जाहिर की उनके कब्जे को तोड़ दिया गया और सामग्रियों को जब्त भी कर लिया गया । निगम प्रशासन की इस भेदभाव पूर्ण कार्यवाही को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है ।
