Friday, September 29, 2023


Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, मामले में दो आरोपियों...

कोरबा: पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार…

कोरबा। पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है, जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 मार्च को बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के बल्गी बेरियर के सामने जयपाल सिंह कंवर चित्त हालत में पड़ा था।जयपाल सिंह कंवर के सिर माथा पर गहरा चोंट लगा था। उसकी मौके पर मृत्यु हो चुकी थी। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।
घटना की सूचना पर बांकी पुलिस अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना की जा रही थी। घटना स्थल से मिले टोपी, आलाजरव, शराब की बोतल के अधार पर पता-तलाश की जा रही थी। मामले को सुलझाने में लगी टीम को मुखबीरों से सूचना मिली की आदतन बदमाश नवीन कश्यप व संतोष कंवर कुछ जगह पर लोगों को धमका रहे थे। बोल रहे थे कि हमने कई बड़े-बड़े कांड किये हैं।बनवाली मर्डर से लेकर पंखा दफाई गोलीकांड तक किये कुछ नहीं हुआ,हमने ही एसईसीएल सुरक्षाकर्मी जयपाल सिंह कंवर को भी मारा है, किसी को कुछ पता भी नहीं चला,हम यहां के दादा हैं,बोल रहे थे। दोनों संदेहियों से सूचना के आधार पर पूछताछ की गई।वे प्रारंभ में टालमटोल कर रहें थे बाद में कड़ाई से पूछताछ करने पर सुरक्षाकर्मी जयपाल के साथ शराब के नशे में मारपीट करना बताये, जिससे सुरक्षाकर्मी जयपाल को मरा समझकर वहां से भाग गये। मौके पर मारपीट के दौरान संतोष कंवर की टोपी गिर गई थी, जिसे माौके पर घटना दिनांक को जप्त किया गया था। आरोपीगण के मेमोरेंडम कथन के आधार पर आरोपी नवीन कश्यप के घर से मृतक का पर्स जप्त किया गया है।दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। ज्ञात हो कि आरोपी नवीन कश्यप आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध जिले के कई थानों में अपराध दर्ज है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular