कोरबा-बालको: रविवार को प्रार्थिया बबीता पटेल पति एल.एल.पटेल निवासी सेक्टर -1 बालको नगर ने प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि वे लोग परिवार सहित दिनांक 27.10.2020 को गृह ग्राम गये हुये थे। दिनांक 01.11.2020 को वापस आने पर घर के दरवाजे का कुंडी ताला सहित टुटा हुआ था। घर अंदर अस्त व्यस्त था तथा दिवान एवं आलमारी को तोड़कर कोई अज्ञात चोर 307000/- रूपये नगदी रकम एवं सोने चांदी के आभूषण की चोरी कर लिया है, कि सूचना पर थाना बालकोनगर में अपराध क्रमांक 491/2020 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक, अभिषेक मीणा, ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की पतासाजी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश पर, अति.पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर व उप.पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा के हमराह थाना स्तर पर टीम गठित किया गया। घटना स्थल पर पुलिस डॉग एवं सायबर सेल की मदद लिया गया तथा थाना क्षेत्र के सभी सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला गया।
विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिला की एक संदिग्ध व्यक्ति रिस्दी तरफ घूम रहा है कि सूचना पर पुलिस पेट्रोलिंग टीम के द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर बालकोनगर सेक्टर 01 डी – 9 में चोरी करने की बात स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी की मशरूका 51550/- रूपये एवं ताला कुण्डी तोड़ने में प्रयुक्त लोहे का राड तथा अन्य सामाग्री निशादेही पर जप्त किया गया है। आरोपी से पूछताछ पर अपने 03 अन्य सदस्य के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया है जो घटना के बाद से फरार है।
फरार आरोपियों की पता तलाश हेतु विशेष टीम गठित कर जिला धार म०प्र० रवाना किया गया है। मामले को सुलझाने में सउनि जितेन्द्र यादव, सउनि नरेन्द्र सिंह परिहार, सउनि नीलम केरकेट्टा, प्र.आर. 284 अजय सिंह, आर. गौरव चंद्रा, राकेश मेहता, अरविंद टेम्बेकर, गजेन्द्र पाटले, श्रीराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
