Sunday, September 24, 2023


Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: बिना अनुमति शादी आयोजित करना पड़ा भारी..नायब तहसीलदार ने बंद करवाया...

कोरबा: बिना अनुमति शादी आयोजित करना पड़ा भारी..नायब तहसीलदार ने बंद करवाया कार्यक्रम…कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने दिए निर्देश….

कोरबा-दीपका। कोरोना काल में वैवाहिक कार्यक्रम की पार्टी आयोजित करना वर- वधु पक्ष के लोगों को भारी पड़ गया। जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार ने कार्यक्रम बंद कराया और कोविड 19 का पालन करने का निर्देश दिया। साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के गेवरा क्षेत्र में स्थित रिक्रिएशन क्लब में शुक्रवार की रात एक वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान वर व वधु दोनों पक्ष के लोग एकजुट थे। क्लब के मैदान में बकायदा टेंट लगाया गया था। इस बीच किसी ने इसकी जानकारी नायब तहसीलदार दीपका शशिभूषण सोनी को दे दी। स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार सोनी ने उपस्थित लोगों को समझाईश दी। उन्होंने कोविड-19 का पालन करने कहा। सार्वजनिक स्थल, क्लब या सामुदायिक भवन में कार्यक्रम आयोजित नहीं करने की बात कही। 20 से अधिक लोगों की भीड़ भी वैवाहिक कार्यक्रम में नहीं लगाने की सलाह दी गई। बताया जा रहा है कि बगैर अनुमति क्लब आबंटन व कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि अनलाक लागू होने के साथ धीरे-धीरे छूट मिलते जा रही है और लोग अपने काम का निपटारा कर रहे हैं। कुछ कार्यक्रम के लिए प्रशासन की अनुमति लेनी पड़ रही है। वैवाहिक कार्यक्रम की छूट मिली है, पर ज्यादा भीड़ एकत्र नहीं करने कहा गया है। मामले में नायब तहसीलदार ने प्रतिवेदन बना कर एसडीएम कटघोरा को भेज दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular