Friday, September 29, 2023


Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: मास्क न लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर निगम कर रहा...

कोरबा: मास्क न लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर निगम कर रहा लगातार कार्यवाही; दो दिनों में विभिन्न क्षेत्रों से वसूला गया 9200 रूपये का अर्थदण्ड…

कोरबा 13 अक्टूबर 2020- मास्क न लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा अपने सभी जोनांतर्गत लगातार कार्यवाही की जा रही है तथा कोविड-19 के नियमों का पालन न करने पर अर्थदण्ड लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में निगम अमले द्वारा विभिन्न जोनांतर्गत 12 एवं 13 अक्टूबर को 9200 रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया तथा लोगों को समझाईश दी गई कि वे मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले, दुकानों आदि में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा कोविड-19 के प्रोटोकाल का उल्लंघन न करें। प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 एवं 13 अक्टूबर को टी.पी.नगर जोनांतर्गत 3500 रूपये, कोसाबाड़ी जोनांतर्गत 1000 रूपये, रविशंकर शुक्ल जोनांतर्गत 1000 रूपये, बालको जोनांतर्गत 1200 रूपये, दर्री जोनांतर्गत 900 रूपये, सर्वमंगला जोनांतर्गत 1000 रूपये एवं कोरबा जोनांतर्गत 600 रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular