Friday, September 29, 2023


Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: सी.एस.ई.बी. के पुराने राखड़ डेम के नीचे फिर हुई रेत चोरों...

कोरबा: सी.एस.ई.बी. के पुराने राखड़ डेम के नीचे फिर हुई रेत चोरों पर कार्रवाई; जिला टाॅस्क फोर्स ने अवैध रेत खनन करते पकड़े दो ट्रैक्टर…



कोरबा 07 अक्टूबर 2020/कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर रेत चोरों पर लगाम कसने जिला टाॅस्क फोर्स की कार्रवाई जारी है। भरी दोपहरी में टाॅस्क फोर्स ने फिर अवैध रेत खनन तथा रेत चोरी में लगे दो ट्रैक्टर ढेंगुरनाला से जप्त किये। यह ट्रैक्टर सी.एस.ई.बी. के पुराने राखड़ डेम के नीचे ढेंगुरनाला से रेत चोरी में लगे थे। दोनो ट्रैक्टरों को डिप्टी कलेक्टर आशीष देवांगन और नायब तहसीलदार पंचराम सलामे ने नाले में खुद उतरकर पकड़ा।
अवैध रेत चोरी में लगे एक ट्रैक्टर में रेत ओवरलोड के कारण वह नाले में ही फंस गया था तथा उसके पलटने की भी आशंका बनी हुई थी। बामुश्किल ट्रैक्टर को रेत सहित नाले से निकालकर खनिज विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द किया गया है। दूसरा ट्रैक्टर रेत भरने की प्रत्याशा में अवैध उत्खनन स्थल पर खाली खड़ा था जिसे भी जप्त कर लिया गया है। दोनों ट्रैक्टरों को उचित कार्रवाई के लिये खनिज विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular