कोरबा: SECL कॉलोनी बलगी आधी रात लोगों में हड़कम्प मच गया जब मकान न DS – 262 में नाबालिग लड़की की हत्या होने की सूचना लोगो को लगी. बलगी अंतर्गत SECL कॉलोनी में मकान न DS – 262 में नाबालिग लड़की जिसकी उम्र 15 वर्ष है उसकी हत्या का मामला सामने आया है उसका परिवार ग्राम गोढ़ी गए हुए थे लड़की अपने नाना जोकि SECL कर्मी है वो अपनी ड्यूटी पर गए थे .लड़की घर पर अकेली थी रात 12 बजे जब उसके नाना ड्यूटी से घर पहुँचे तब लड़की हत्या हो चुकी थी.
हत्या की स्थिति को देख कर संदेह की स्थिति होना बताया गया फिलहाल पुलिस को सूचना मिलते ही घर को सील कर दिया गया तथा डॉग स्कॉड की मदद ले पुलिस मामले की जांच में जुट गई है इस हत्या की घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
