कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता आजाद ने खुट ट्विटर पर यह जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं होम क्वारंटाइन में हूं, पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं कृपया वो कोविड-19 प्रोटोकॉल को फॉलो करें।
बता दें कि गुलाम नबी आजाद बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के 20 स्टार प्रचारकों में शामिल हैं।राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा ने आजाद के कोरोना संक्रमित होने पर चिंता जताई और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। आजाद से पहले कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता कोविड की चपेट में आ चुके हैं।
मोतीलाल वोरा, अहमद पटेल, अभिषेक मनु सिंघवी, पीएल पुनिया, तरूण गोगोई, आरपीएन सिंह तथा पार्टी के कुछ अन्य नेता पिछले कुछ महीनों में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। यही नहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल सहित सत्तापक्ष तथा विपक्ष के कई अन्य नेता भी इस वायरस से संक्रमित हुए।
