आईपीएल का 13वां सीजन कोरोनावायरस के बीच यूएई में बिना दर्शकों के खेला जा रहा है। खिलाड़ियों और स्टाफ की सुरक्षा के लिए बायो-सिक्योर माहौल बनाया गया। वहीं, आईसीसी भी बॉल पर लार नहीं लगाने जैसे कई प्रतिबंध पहले ही लगा चुका है। लेकिन, खिलाड़ियों की फितरत उनसे गलती करवा ही देती है। इसी का शिकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली भी हुए।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में कोहली फील्डिंग के बाद बॉल पर लार लगाने ही वाले थे कि उन्हें तुरंत नियम याद आ गया और वे रुक गए। हालांकि, तब तक वे बॉल पर हाथ फेर चुके थे। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के रॉबिन उथप्पा भी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बॉल पर लार लगा चुके हैं।