- छुरा क्षेत्र के आवासपारा गांव में पुलिस की कार्रवाई, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
- 1.20 लाख रुपए से ज्यादा रकम, मोबाइल, स्काॅर्पियो और अन्य वाहन बरामद किए
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में पुलिस ने सोमवार को जुआ खेलते पटवारी, क्लर्क और नगर सैनिक समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि पकड़े गए आरोपियों को एक टीचर ही अपने घर के बाहर दांव लगवा रहा था। पुलिस ने मौके से 1.20 लाख रुपए से ज्यादा समेत अन्य सामान और वाहन बरामद किया है। मामला छुरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम आवासपारा में जुए का दांव लगाया जा रहा है। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही वहां भगदड़ मच गई और जुआरी भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया। पूछताछ में पता चला कि शिक्षक किरण खलखो ही अपने घर के बाद जुआ खिलवा रहा था।
ये आरोपी पकड़े गए
पुलिस ने शिक्षक किरण खलखो समेत गादीकोट निवासी धामन यादव, मस्जिदपारा निवासी इंद्रपाल सेन, संतोषी नगर निवासी जितेंद्र सेन, नहरगांव निवासी धर्मेंद्र पारसकर और चरौदा भिलाई निवासी राजेश साहू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 1,20,200 रुपये, 8 मोबाइल, एक स्कार्पियो, तीन बाइक बरामद की है।
