Sunday, October 1, 2023


Homeछत्तीसगढ़कोरबागांधी जयंती पर बंद रहेगी मदिरा दुकानें, शुष्क दिवस घोषित

गांधी जयंती पर बंद रहेगी मदिरा दुकानें, शुष्क दिवस घोषित


कोेरबा| कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती किरण कौशल ने दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया है। दो अक्टूबर को जिले की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानंे, असैनिक विनोदगृह एवं मद्यभाण्डागार पूर्णतः बंद रखे जाने का आदेश जारी करते हुए कलेक्टर ने इसका कड़ाई से पालन कराने के निर्देश आबकारी अधिकारियों को दिए हैं। सभी मदिरा दुकानें एक अक्टूबर को निर्धारित समय के बाद बंद हो जाएंगी।
आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त कोरबा शहर, कोरबा आंतरिक, कोरबा दक्षिण, दीपका, दर्री-गेवरा, बांकीमोगरा एवं कटघोरा को निर्देशित किया गया है कि गांधी जयंती के अवसर पर एक अक्टूबर को प्रभार क्षेत्र की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकाने,एफ.एल.3, एफ.एल. 4 असैनिक विनोदगृह एवं मद्यभाण्डागार कोरबा को निर्धारित समय के पश्चात पूर्णतः सीलबंद करें, तथा बंदी दिवस को अपने प्रभार क्षेत्र में सघन गश्त कर प्रभार क्षेत्र में कहीं भी मदिरा का अवैध विक्रय न होना सुनिश्चित करें।
क्रमांक 539/रात्रे/नागेश/

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular