Monday, September 9, 2024
Homeदेश-विदेशगोवा के मुख्यमंत्री को फोन पर धमकी, 50 लाख रुपए दो नहीं...

गोवा के मुख्यमंत्री को फोन पर धमकी, 50 लाख रुपए दो नहीं तो कर देंगे हत्या

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को उनके पर्सनल मोबाइल फोन पर धमकी दी गई है। प्रमोद सावंत को एसएमएस भेजकर उनसे पैसों की मांग की गई है और डिमांड पूरी नहीं करने पर हत्या की धमकी दी गई है। गोवा पुलिस ने कहा है कि सीएम ऑफिस की ओर से पणजी टाउन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है और मामले की जांच की जा रही है। 

पुलिस ने कहा कि मुख्यमंत्री को दो महीने पहले धमकी मिलनी शुरू हुई थी। उन्होंने इन कॉल्स को नजरअंदाज किया और फोन काट देते थे। इसके बाद आरोपी ने मेसेज भेजना शुरू किया। मुख्यमंत्री के दफ्तर की ओर से कहा गया है कि ब्रिटेन और खाड़ी के देशों से फोन किया जा रहा था। पुलिस का कहना है कि सावंत को भेजे गए मैसेज में उनके और परिवार के खिलाफ गालियां भी लिखी हैं। 

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री से 50 लाख रुपए की मांग की जा रही है और रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पीआई पणजी सुदेश नाइक ने कहा है कि आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच की जा रही है। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular