महासमुंद। छत्तीसगढ़ में एक ऐसे पटवारी के बारे में पता चला है, जो अपने घर से ही पूरा जिला चला रहा था। यह खुलासा तब हुआ, जब उस इलाके के एसडीएम ने अन्य राजस्व अफसरों के साथ उस पटवारी के घर पर दबिश दी। यह मामला महासमुंद जिले के बसना इलाके की है।सरायपाली एसडीएम ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि की टीम बनाकर एक पटवारी के निवास में दबिश दी। पटवारी के खिलाफ मिल रही शिकायतों के आधार पर जब पटवारी के निवास की जांच की गई, तो बसना के तहसीलदार और नायब तहसीलदार के रबड़ स्टैंप मिले। इसके अलावा भू अभिलेख शाखा जिला मुख्यालय महासमुंद के भी स्टैम्प मिले। एसडीएम के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई करने पहुंची टीम को पटवारी के उस ठिकाने से दो दर्जन से ज्यादा किसान किताब मिले। साथ मे संधारित पंजी भी बरामद किया गया है। पटवारी के ठिकाने बरामद सामानों से अनुमान लगाया जा रहा है कि पटवारी फर्जी तरीके से पूरे जिले का काम कर रहा था। वह आम किसानों से पैसे लेकर अवैधानिक दस्तावेज तैयार कर रहा था। इस जांच के बाद पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
