Monday, June 5, 2023
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़- कपड़े की आड़ में जहरीले सैनिटाइजर का कारोबार..250 बोतल जब्त, जांच...

छत्तीसगढ़- कपड़े की आड़ में जहरीले सैनिटाइजर का कारोबार..250 बोतल जब्त, जांच में जहरीले मिथाइल एल्कोहल की मिलावट मिली…

रायपुर। राजधानी के देवेंद्र नगर स्थित एक कंपनी के ऑफिस में जहरीले सैनिटाइजर का कारोबार चल रहा था. डग्र डिपार्टमेंट के जांच में 3 अलग-अलग कंपनी के सैनिटाइजर में जहरीला पदार्थ निकला है. तीन दिन पहले ही छापेमार कार्रवाई के बाद 8 सैंपल कर लिए गए थे. 8 में से 3 सैंपल में जहरीला पदार्थ मिला है. सैनिटाइडर में जहरीला मिथाइल अल्कोहल मिला है.

छत्तीसगढ़ ड्रग एवं औषधि कंट्रोल के डी कुंजाम ने बताया कि ड्रग डिपार्टमेंट की जांच में सर्जिसेफ प्लस हैंड सैनिटाइजर में जहरीला केमिकल मिथाइल अल्कोहल मिला है. इसके साथ ही 8 सैंपल में से 3 सैंपल में मिलवाट पाई गई हैं. रिपोर्ट आने के बाद टीम ने देवेंद्र नगर सेक्टर 4 स्थित सर्जिसेफ बनाने वाली ईला ट्रेडिंग कंपनी के ऑफिस में छापेमार कार्रवाई की. जिसमें इसका खुलासा हुआ. संचालक राकेश सोमानी कपड़े बेचने की आड़ में यह सैनिटाइजर बनाने का भी काम कर रहा था.रायपुर के उपसंचालक कमल ने बताया कि एक मई को सैंपल लिया गया था. निरीक्षकों ने राकेश सोमानी के घर और दुकान में कार्रवाई करते हुए सभी सामान को सील किया था. दस्तावेज के मुताबिक लगभग 10 लीटर खरीदा गया है. आगे नोटिस जारी कर कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.इसके अलावा शैलेंद्र नगर में बिना लायसेंस घर में आशीष गोयल सैनिटाइजर बना रहा था. उस पर कार्रवाई करते हुए 10 कार्टून में लगभग 250 बोतल के आसपास जब्ती की गई. आगे की कार्रवाई जारी है.

RO NO. Samvad 12338/11
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular