रायपुर 29 सिंतबर 2020(बीसीसी न्यूज़24): छत्तीसगढ़ की मरवाही सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। मरवाही सीट पर 3 नवंबर को वोट डाले जायेंगे। 9 राज्यों के 56 सीटों के लिए आज चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया।
मरवाही सीट के लिए 3 नवंबर को वोट डाले जायेंगे, वहीं 10 नवंबर को यहां काउंटिंग होंगी। इससे पहले 9 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी हो जाये, जिसके कबाद नामिनेशन की प्रक्रिया शुरू जायेगी। 10 नवंबर तक नामिनेशन होंगे, जबकि नामों की स्क्रूटनी 17 नवंबर और प्रत्याशी अपना नाम 19 नवंबर तक वापस ले सकेंगे।
