रायपुर । प्रदेश में आज 1894 नये मरीज मिले है। वहीं 10 संक्रमितों ने 24 घंटे में दम तोड़ा है। प्रदेश में अब कुल पोजेटिव की संख्या 160396 हो गयी है। छत्तीसगढ़ में अब कुल 26750 एक्टिव केस हो गये हैं।
दुर्ग 67, राजनांदगांव 119, बालोद 71. बेमेतरा 19 , कबीरधाम 30 , रायपुर 144 , धमतरी 79 , बलौदाबाजार 76, महासमुंद 56 , गरियाबंद 22, बिलासपुर 92, रायगढ़ 176 , कोरबा 111, जांजगीर 118 , मुंगेली 22 , जीपीएम 28, सरगुजा 39 , कोरिया 38, सूरजपुर 46, बलरामपुर 179 , जशपुर 54, बस्तर 56 , कोंडागांव 15 , दंतेवाड़ा 35 , सुकमा 50 , कांकेर 64 , नारायणपुर 03 , बीजापुर 43 नये मरीज मिले हैं।
10 मृतकों में बलौदाबाजार में सर्वाधिक 3 मौत हुई है, वही रायपुर, रायगढ़ में 2-2 मौत हुई है, जबकि धमतरी, दुर्ग और जांजगीर में 1 मौत हुई है।
