रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार अभी कम नहीं हो रहा है। आज भी प्रदेश में 2500 से ज्यादा कोरोना केस आये हैं। आज 2507 नये मामले के साथ प्रदेश में कुल पॉजेटिव केस की संख्या 165279 हो गयी है। वहीं स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या अब 137986 पहुंच गयीहै। आज 2288 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। वहीं 10 संक्रमितों की आज कोरोना से मौत भी हुई है।
छत्तीसगढ़ के लिए राहत की बात ये है कि राजधानी रायपुर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। आज रायपुर कोरोना मरीज के मामले में चौथे नंबर पर रहा है। सबसे ज्यादा आज कोरबा में मरीज मिले हैं, जहां 287 नये केस सामने आये हैं, वहीं रायगढ़ में 282, जांजगीर में 245 मरीज मिले हैं, जबकि रायपुर में 180 ही आज मिले हैं। अन्य जिलों की बात करें तो दुर्ग में 120, राजनांदगांव में 149, बालोद में 95, बेमेतरा में 23, कबीरधाम में 46, धमतरी में 82, बलौदाबाजार में 66, महासमुंद में 47, गरियाबंद में 6, बिलासपुर में 137, मुंगेली में 33, जीपीएम में 24, सरगुजा में 65, कोरिया में 36, सूरजपुर में 68, बलरामपुर में 20, जशपुर में 54, बस्तर में 107, कोंडगांव में 76, दंतेवाड़ा में 70, सुकमा में 39, कांकेर में 74, नारायणपुर में 9, बीजापुर में 66 मरीज मिले हैं
रायपुर में आज 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि धमतरी, राजनांदगांव, बेमेतरा, रायगढ़, सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर में 1-1 मौत हुई है।
