रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार पहुंच गया है। आज प्रदेश में दिन भर में 2830 मरीज मिले है। वहीं 1764 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। जबकि एक्टिव मरीज 27809 के करीब पहुचे. आज मरीज मिलने के आंकड़े में राजधानी रायपुर तीसरे स्थान पर रहा। रायपुर में आज जहां 256 नये केस मिले, जबकि कोरबा में 246 और जांजगीर में 257 नए केस आये है
अन्य जिले की बात करें तो
दुर्ग 115 , राजनांदगांव 185, बालोद 86 . बेमेतरा 33 , कबीरधाम 91 , रायपुर 156 , धमतरी 82, बलौदाबाजार 86 , महासमुंद 54 , गरियाबंद 47, बिलासपुर 139, रायगढ़ 226 , कोरबा 246 , जांजगीर 257 , मुंगेली 76 , जीपीएम 5, सरगुजा 127, कोरिया 51 , सूरजपुर 72 , बलरामपुर 42 , जशपुर 18 , बस्तर 134 , कोंडागांव 86 , दंतेवाड़ा 90, सुकमा 86 , कांकेर 71, नारायणपुर 13 , बीजापुर में 32 मरीज मिले हैं।
रायपुर में आज सर्वाधिक 4 मौत हुई है, जबकि रायगढ़ में 3, दुर्ग और महासमुंद में 2-2, धमतरी, बिलासपुर और कांकेर में 1-1 मौत हुई है।
