रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब 1 लाख 55 हजार के पार पहुंच गया है। प्रदेश में आज मिले मरीजों के आंकड़े देखे तो 2472 नये केस आये हैं, जिसके बाद अब कुल आंकड़ा 155987 पहुंच गया। वहीं कुल 1लाख 26 हजार से ज्यादा मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीती भी है। आज कुल 2539 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। वहीं 5 कोरोना संक्रमितों की आज मौत भी हुई है।
जिलेवार कोरोना केस को देखें तो राजधानी रायपुर में आज सर्वाधिक 244 नये मरीज मिले हैं, वहीं रायगढ़ में 241 और जांजगीर से 204 नये मरीज मिले हैं। वहीं कोरबा में 205, बिलासपुर में 142, दुर्ग में 132, राजनांदगांव में 113, बस्तर में 121 नये मरीज मिले हैं। अन्य जिलों की बात करें तो बालोद से 27, बेमेतरा से 13, कवर्धा से 60, धमतरी से 89, बलौदाबाजार से 98, महासमुंद से 91, गरियाबंद से 18, जीपीएम से 7, सरगुजा से 36, कोरिया से 55, सूरजपुर से 60, बलरामपुर से 48, जशपुर से 28, कोंडगांव से 90, दंतेवाड़ा से 82, सुकमा 52, कांकेर से 51, नारायणपुर से 15 और बीजापुर से 99 नये मरीज मिले हैं।
मृतकों की बात करें तो राजधानी में एक भी मौत आज नहीं हुई है। वहीं रायगढ़ में 2, जांजगीर में 1 और कांकेर में 2 मौत हुई है।
