- खमतराई क्षेत्र के खम्हारडीह फाटक के पास वाॅलंटियर लाइन पर हुआ हादसा
- महिला को बचपन से ही सुनाई नहीं देता था, काेई सुसाइड नोट नहीं मिला
छत्तीसगढ़ के रायपुर में मंगलवार को ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत हादसा है या फिर खुदकुशी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ। घटना खमतराई थाना क्षेत्र के खम्हारडीह फाटक के पास हुई है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मंगलवार दोपहर खम्हारडीह फाटक के पास वाॅलंटियर लाइन पर एक महिला के ट्रेन से कटकर मौत होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त वीआईपी करिज्मा के पीछे लक्ष्मी नगर निवासी पांचोबाई (45) के रूप में हुई।
पुलिस मान रही है संदिग्ध मौत
बताया जा रहा है कि पांचोबाई जन्म से ही बहरी थी। परिजन के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के चलते वह बहुत दिनों बाद घर से बाहर निकली थी। इस दौरान वह कब रेलवे ट्रैक के पास पहुंच गई, पता ही नहीं चला। हालांकि पुलिस इसे संदिग्ध मौत मान रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।