Saturday, April 1, 2023
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़: बाइक से गांजा तस्करी करने वाला युवक पकड़ाया; 500 रुपए में...

छत्तीसगढ़: बाइक से गांजा तस्करी करने वाला युवक पकड़ाया; 500 रुपए में बिलासपुर पहुंचाना हुआ था तय..आरोपी से 30 किलो गांजा बरामद….

पुलिस ने बाइक में गांजा की तस्करी करने वाले युवक को पकड़ा है। उसके पास से पेटी में भरा हुआ 30 किलो गांजा बरामद हुआ है। आरोपी उसे बिलासपुर लेकर जा रहा था। पुलिस ने रास्ते में ही आरोपी को पकड़ लिया है। एसडीओपी बीएस खुंटिया के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक युवक बाइक क्रमांक सीजी 10बी 1176 में गांजा लेकर जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। ग्राम कैथा के पास उक्त नंबर की बाइक को रोक कर जांच की गई। युवक ने बाइक के पीछे में बड़ी संदूक बांध रखी थी। इसी संदूक में वह गांजा भरा था। उसकी जांच करने पर मिला। पूछताछ में युवक भरवीडीह सरवन डबरी बिलासपुर निवासी आर्यन कमल पिता मनाेज कमल ने पुलिस को बताया कि ओडिशा के दो युवकों ने उसे चंद्रपुर में डिलिवरी दी थी और बिलासपुर पहुंचाना था। उसे लेकर वह जा रहा था। इस काम के लिए उसे 500 रुपए दिए गए थे। युवक के अनुसार दो युवक और थे बाइक में वे लोग भाग गए। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

RO NO. Samvad 12338/11
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular