Sunday, April 2, 2023
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़: राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम की फिसली जुबान; भरी सभा में "विजय...

छत्तीसगढ़: राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम की फिसली जुबान; भरी सभा में “विजय बघेल” की जगह लगवाए “भूपेश बघेल” जिंदाबाद के नारे…

पाटन।भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर आमरण अनशन पर बैठे सांसद विजय बघेल ने रविवार को अनशन समप्त कर दिया। रविवार को सांसद बघेल का समर्थन करने सीएम रमन सिंह सहित कई भाजपा नेता पाटन पहुंचे थे। इस दौरान सांसद का समर्थन करने पहुंचे राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम की जुबान फिसल गई और उन्होंने विजय बघेल की जगह भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगवा दिए। हालांकि उन्होंने तुरंत अपनी गलती को सुधारा और विजय बघेल जय हो के नारे लगवाए।

- Advertisement -

गौरतलब है कि रविवार को सांसद विजय बघेल का समर्थन करने के लिए रविवार को पूर्व सीएम रमन सिंह बृजमोहन अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांण्डेय, भाजपा विधायक नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री रमशीला साहू पहुंचे थे। आज पूर्व सीएम रमन सिंह के आग्रह पर सांसद बघेल ने अनशन खत्म कर दिया।

RO NO. Samvad 12338/11
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular