Sunday, October 1, 2023


Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ : रायपुर में महिला की मिली लाश, रेप की आशंका..पुलिस जुटी...

छत्तीसगढ़ : रायपुर में महिला की मिली लाश, रेप की आशंका..पुलिस जुटी जांच में…

रायपुर 7 दिसंबर 2020। राजधानी में एक महिला के मर्डर से सनसनी फैल गयी है। महिला की अब तक शिनाख्त काली बाई नाम की महिला के रूप में हुई है, लेकिन हादसे की जगह और हालात देखकर रेप की आशंका से भी इनकार पुलिस नहीं कर रही है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। घटना राजधानी रायपुर के आमानाक ओवरब्रिज के नीचे की है, जहां महिला की क्षत विक्षत लाश मिली है।

घटना की सूचना के बाद सरस्वती नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया है।  महिला के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक काली बाई कोटा के मोतीलाल नगर की रहने वाली है। 42 वर्षीय ये महिला कब कहां और कैसे इस जगह पहुंची या फिर किसी दूसरे जगह महिला की हत्या कर यहां फेंका गया है, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।महिला का सर किसी भारी चीज से कुचल दिया गया है, ताकि उसकी पहचान नहीं हो सकी है। महिला प्लास्टिक उठाने का काम किया करती थी। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular