15 जून से 15 अक्टूबर तक खनिज विभाग बारिश का सीजन मानता है और घाटों से रेत के उत्खनन पर रोक रहती है। उत्खनन पर रोक हट गई है लेकिन यहां तो गजब ही हो रहा है। शहर से लगे ग्राम लोखंडी में माफियाओं ने घाट पर पोकलेन लगाकर धड़ल्ले से रेत निकालना शुरू कर दिया है। बता दें कि लोखंडी घाट स्वीकृत ही नहीं है। नदी में पानी भी कम हो चुका है। ऐसे में स्वीकृत घाटों में तो खुदाई शुरू ही हो चुकी है, गैर स्वीकृत घाटों में भी माफिया कब्जा जमाए बैठे हैं। मंगला से लगे लोखंडी ग्राम के नदी घाट में पोकलेन से खुदाई की जा रही है। पोकलेन से खुदाई कर हाइवा को रेत दी जा रही है, जबकि ट्रैक्टर वाले तो अवैध तरीके से रेत निकाल ही रहे हैं।
इंस्पेक्टर को भेजकर कार्रवाई करवाता हूं
“लोखंडी घाट तो स्वीकृत ही नहीं है। वहां पोकलेन से रेत का अवैध उत्खनन करना पूरी तरह गलत है। इंस्पेक्टर को भेजकर कार्रवाई करवाता हूं। नियमानुसार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।”
-अनिल साहू, सहायक खनिज अधिकारी बिलासपुर
