भिलाई: शहर में साइबर ठगों की फिर से सक्रियता दिखने लगी है। जामुल थाना अंतर्गत दो अलग-अलग मामलों में बिना ओटीटीपी के खाते कुल 14 लाख रुपए की रकम उड़ा ले गए। वार्ड 16 निवासी रामजी निर्मलकर खाते से सीधे 9 लाख निकाल लिए। जबकि वार्ड 14 निवासी दीपमाला विनोद गेड़ाम के खाते से ढ़ाई महीनों में साढ़े चार लाख रुपए निकाले गए। दोनों प्रार्थियों को पासबुक प्रिंट कराने के दौरान घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। जामुल पुलिस ने बताया कि कुरूद निवासी रामजी निर्मलकर एसबीआई के खाते में करीब 9 लाख रुपए से ज्यादा की रकम पड़ी हुई थी। पिछले महीने प्रार्थी बैंक में अपनी पासबुक अपडेट कराने पहुंचे। उसमें खाते से 9 लाख 1 हजार रुपए की रकम बिना उनकी जानकारी के दूसरे के खाते में ट्रांसफर होने की जानकारी मिली। इसी तरह वार्ड 14 कुरुद निवासी दीपमाला विनोद गेड़ाम (36 वर्ष ) ने शिकायत दर्ज कराई। उसका अकाउंट हाउसिंग बोर्ड की देना बैंक ब्रांच में है। 31 जुलाई तक खाते में 5 लाख 10 हजार 215.69 रुपए जमा थे। इसके बाद से खाता से 31 जुलाई से लेकर 10 अक्टूबर के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगभग 4 लाख 50 हजार निकाल रुपए निकाल लिए। इस संबंध में बैंक की ओर से भी ट्रांजेक्शन का अलर्ट नहीं आया। 12 अक्टूबर को पासबुक में एंट्री करने पर घटना का खुलासा हुआ। मामले में पुलिस की विवेचना जारी है।
