Sunday, October 1, 2023


Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़: सौतेला पिता ने की नाबालिग बेटी से छेडछाड; पीड़िता की शिकायत...

छत्तीसगढ़: सौतेला पिता ने की नाबालिग बेटी से छेडछाड; पीड़िता की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार…

धमतरी 16 अक्टूबर 2020। नाबालिग बेटी से छेडछाड करने वाले आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पीड़िता बच्ची का सौतेला पिता है. दरअसल मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पीड़िता बच्ची ने आज सुबह परिजनों के साथ थाने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बच्ची ने शिकायत में बताया था कि आज सुबह जब वो बाथरूम में नहाने गई थी, उस दौरान पिता नेमू गोंड ने उसके साथ छेडछाड करने लगा।

पीड़िता ने जब विरोध करते हुए चीख पुकार मचाई तो आरोपी वहां से भाग निकला, जिसके बाद इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 354 भादवि एवं पोक्सो एक्ट की धारा 10 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी पिटा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular