Thursday, June 8, 2023
Homeबिलासपुरडाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत; बिलासपुर आये डाॅक्टर की कार पेड़...

डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत; बिलासपुर आये डाॅक्टर की कार पेड़ से टकराई, एक की मौत, चार गंभीर…

बिलासपुर । बीती रात सड़क हादसे में एक आयुर्वेदिक डाॅक्टर की मौत हो गयी है। वहीं चार अन्य गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिये बिलासपुर के सिम्स में भर्ती कराया गया है। घटना सकरी थाना क्षेत्र के कोटा मोड़ की है।
दरअसल कवर्धा के पंडातराई निवासी आयुर्वेदिक डाॅक्टर उत्तम कश्यप अपने चार साथियों के साथ बिलासपुर में किसी निजी काम से आये हुए थे। मंगलवार की शाम में काम निपटाने के बाद सभी कार में सवार होकर वापस कवर्धा के लिये निकले हुए थे, उस दौरान सकरी के कोटा मोड़ के पास अचानक उनकी कार अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गयी। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही डाॅक्टर की मौत हो गयी। साथ ही कार सवार चार अन्य बुरी तरह जख्मी हो गये। बताया जा रहा है कि डाॅक्टर कार चला रहे थे।
फिलहाल घटना की सूचना के बाद रात में ही पुलिस ने सभी घायलों को सिम्स मे भर्ती कराया गया ह। घायलों में शाहिद, हेमंत, ब्रिजेश और मुकेश है। सभी का इलाज जारी है। वहीं इस घटना के बाद डाॅक्टर के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

RO NO. Samvad 12338/11
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular