- हरियाणा में धर्म परिवर्तन ना करने की वजह से गई थी निकिता नाम की युवती की हत्या
- सोमवार को रायपुर कलेक्टर से मिलने पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया दफ्तर का घेराव
रायपुर: नायब तहसीलदार राकेश देवांगन ने बजरंग दल के नेताओं के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। अधिकारी की शिकायत के मुताबिक ज्ञापन देने आए नेता कलेक्टोरेट के गेट पर बैठ गए नारेबाजी की और रास्ता रोका। इससे सरकारी काम-काज प्रभावित हुआ। बजरंग दल के नेताओं ने हंगामा किया। उन्होंने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
यह है मामला

प्रदर्शन कर रहे नेताओं से जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मुलाकात की और ज्ञापन लिया।
बजरंग दल के नेता सोमवार को कलेक्टोरेट पहुंचे थे। यहां उन्होंने हरियाणा में हुई घटना के बारे में ज्ञापन सौंपने की बात कही। बजरंग दल के ऋषि मिश्रा ने बताया कि हम प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन लेकर आए थे। हरियाणा के बल्लभगढ़ में एक युवक ने निकिता नाम की युवती को धर्म परिवर्तन कर शादी ना करने की वजह से गोली मार दी थी। हम इस मामले की जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। रायपुर कलेक्टर हमारा ज्ञापन लेने नहीं आए, इसलिए हम वहीं बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे। कुछ देर बाद प्रशासनिक अफसरों को ज्ञापन दे दिया गया।
