Friday, September 29, 2023


Homeछत्तीसगढ़कोरबापाली के ग्राम ढुकुपथरा में खेत में दिखा मगरमच्छ; ग्रामीणों में मची...

पाली के ग्राम ढुकुपथरा में खेत में दिखा मगरमच्छ; ग्रामीणों में मची खलबली,आज किया जाएगा रेस्क्यू…

पाली ब्लॉक के ढुकुपथरा गांव में खेत में काम कर रहे किसानों ने देखा..

कोरबा: पाली के ग्राम ढुकुपथरा में बुधवार की शाम लोगों ने खेत में एक वयस्क मगरमच्छ को देखा तो सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग व डायल 112 को दी। लेकिन रात हो जाने के कारण रेस्क्यू नहीं किया जा सका। पाली 5 किलोमीटर आगे ग्राम ढुकुपथरा गांव गांजर नाला गुजरता है, जहां पास ही खेत में काम कर रहे कुछ किसानों ने मगरमच्छ को देखा तो खलबली मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर बड़ी संख्या में गांव के लोग पहुंच गए। पंचायत की ओर से इसकी सूचना डायल 112 व वन विभाग को दी गई।

अंधेरा होने के कारण नहीं किया गया रेस्क्यू
सूचना मिलने पर दोनों ही टीमें गांव पहुंच गई थी। लेकिन शाम को अंधेरा अधिक हो जाने के कारण वहां से मगरमच्छ का रेस्क्यू नहीं किया जा सका है। सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीणों को खेत की ओर जाने से मनाही कर दी गई है। विभाग गुरुवार की सुबह मगरमच्छ को रेस्क्यू करेगा। ग्रामीणों ने बताया कि खूंटाघाट बांध से पाली ब्लॉक के नदी नालों इन दिनों पानी से लबालब है। खूंटाघाट बांध में बड़ी संख्या में मगरमच्छ हैं। माना जा रहा है कि नदी नालों से होते हुए बांध के तलहटी गांव के खेत में मगरमच्छ पहुंच गया होगा। मगरमच्छ की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular