Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-विदेशपीपीई किट उतार कर जब डॉक्टर ने शेयर की अपनी तस्वीर, लोगों...

पीपीई किट उतार कर जब डॉक्टर ने शेयर की अपनी तस्वीर, लोगों ने किया दिल से सैल्यूट..!

लोग कर रहे हैं सैल्यूट…

देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। हालात इतने खराब हैं कि कोविड से अब तक दो लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। देश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमारा गई है! लोग ऑक्सीजन, एंबुलेंस और दवाई जैसी बुनियादी चीजों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ अस्पतालों में दिन-रात इस महामारी का मुकाबला कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर की तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह पीपीई किट उतारने के बाद पसीने से तरबतर नजर आ रहे हैं।

खुद पर गर्व है!

Proud to serve the nation pic.twitter.com/xwyGSax39y

— Dr_sohil (@DrSohil) April 28, 2021

यह तस्वीर डॉक्टर सोहिल ने बुधवार, 28 अप्रैल को ट्विटर पर शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘गर्व है कि देश के लिए कुछ कर रहा हूं।’ अब ये फोटो इंटरनेट पर छा चुकी है। इसल में, यह दो फोटो का कोलाज है। एक में डॉक्टर सोहिल पीपीई किट पहने हैं। जबकि दूसरी तस्वीर पीपीई किट उतारने के बाद की है जिसमें वो पसीने से भीगे हुए नजर आ रहे हैं।

सिर्फ यही एक तरीका…

Talking on the behalf of all doctors and health workers.. we are really working hard away from our family.. sometimes a foot away from positive patient, sometimes an inch away from critically ill oldies… I request please go for vaccination.. it’s only solution ! Stay safe.

— Dr_sohil (@DrSohil) April 28, 2021

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से मैं कहना चाहूंगा कि हम अपने परिवार से दूर रहकर खूब मेहनत कर रहे हैं… कभी-कभार पॉजिटिव मरीज से सिर्फ एक कदम, तो कभी गंभीर रूस से बीमार बुजुर्गों से एक इंच दूर होते हैं। मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि कृपया टीकाकरण के लिए जाएं… सिर्फ यही एक समाधान है! सुरक्षित रहें।’

तालियां बजती रहनी चाहिए…

— Anup Soni (@soniiannup) April 28, 2021

सभी डॉक्टर्स को सलाम!

A big thank you to you & all the doctors, healthcare workers for the yeomen service. May God bless you all with good health and protect you all from deadly virus.

— Aniruddha Deodhar (@deodharav) April 29, 2021

इन योद्धाओं को दिल से नमन

संकट के इस समय में जो दिन रात अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की मदद कर रहे हैं इन योद्धाओं को हृदय से नमन

— अनीता पाराशर(Anita Parashar) (@anitaparashar77) April 29, 2021

सैल्यूट…

तहे दिल से आपको सल्यूट, आप इंसान के रूप में भगवान है

— namitjain (@namitjain1987) April 28, 2021

फरिश्ते हैं आप सब

बहुत शुक्रिया !
फ़रिश्ते हैं आप सब…

— suneeta mehan (@suneetamehan) April 28, 2021

बता दें, डॉक्टर सोहिल की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है, जिसे न्यूज लिखे जाने तक 43 हजार से अधिक लाइक्स और 5 हजार से ज्यादा री-ट्वीट मिल चुके हैं। और हां, सैकड़ों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और इस कठिन समय में दिन-रात लोगों की जिंदगी बचाने में जुटे सभी डॉक्टर्स और कोरोना वॉरियर्स को सैल्यूट किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular