Sunday, September 24, 2023


Homeछत्तीसगढ़प्रदेश में आज सामने आये 2517 नये केस; 2235 मरीज स्वस्थ्य ...

प्रदेश में आज सामने आये 2517 नये केस; 2235 मरीज स्वस्थ्य हुए,14 की हुई मौत, जांजगीर-रायगढ़ और दुर्ग में भी लगातार बड़ रहें है मरीज़..स्वास्थ्य विभाग की चिंता बड़ी…..

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार दो हजार से ज्यादा बनी हुई है। प्रदेश में आज भी 2517 नये केस सामने आये हैं। हालांकि अच्छी बात ये है कि प्रदेश में आज 2235 कोरोना मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों को देखें तो अब कुल पॉजेटिव का आंकड़ा प्रदेश में 116153 हो गया है, वहीं कुल एक्टिव केस अब 30468 हो गये हैं। जबकि मौत का आंकड़ा पिछले 24 घंटे में 14 मौत का रहा है।

कोरोना मरीजों के लिहाज से रायपुर में आज का दिन राहत भरा रहा, आज रायपुर में 358 मरीज मिले हैं, जो पिछले कई दिनों की तुलना में सबसे कम हैं। वहीं रायगढ़ में 351, जांजगीर में 244, दुर्ग में 190, राजनांदगांव में 122, बालोद में 110, बिलासपुर में 121, कोरबा में 116, दंतेवाड़ा में 139 केस सामने आये हैं

वहीं अन्य जिलों की बात करें तो बेमेतरा में 22, कबीरधाम में 44, धमतरी में 78, बलौदबाजार में 53, महासमुंद में 40, गरियाबंद में 37, मुंगेली में 30, सरगुजा में 76, कोरिया में 36, सूरजपुर में 42, बलरामपुर में 23, जशपुर में 23, बस्तर में 75, कोंडागांव में 62, सुकमा में 31, कांकेर में 58, नारायपुर में 28 और बीजापुर में 31 नये मरीज मिले हैं।

24 घंटे में 14 मौत की बात करें तो रायपुर और दुर्ग में 5-5 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, वहीं, सूरजपुर, बालोद, बेमेतरा और बलौदाबाजार के 1-1 संक्रमितों की मौत हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular