Monday, March 20, 2023
Homeदेश-विदेश‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद यूट्यूबर के खिलाफ पहुंचे थाने,...

‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद यूट्यूबर के खिलाफ पहुंचे थाने, यह है वजह..

रातोंरात फेमस हुए ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद ने यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि वासन ने ‘बाबा का ढाबा’ के नाम पर मिले दान के पैसों में हेराफेरी की.  

- Advertisement -

नई दिल्ली: ‘बाबा का ढाबा’ मामले में एक नया ट्विस्ट आया है. ढाबे के मालिक कांता प्रसाद ने इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर व यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ धन की हेराफेरी की शिकायत दर्ज कराई है.  

पैसे देने की अपील की थी
मालूम हो कि प्रसाद (80) सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो से लोकप्रिय हो गए थे. इस वीडियो में वासन ने प्रसाद के संघर्ष और परेशानियों का जिक्र किया था. इसके बाद ‘बाबा का ढाबा’ पर लोगों का हुजूम टूट पड़ा था और ढाबे की बिक्री एकदम आसमान छूने लगी थी. पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में प्रसाद ने बताया है कि वासन ने उनका वीडियो शूट करके ऑनलाइन पोस्ट किया और सोशल मीडिया पर जनता को उन्हें पैसे देने की अपील की.

अपना बैंक नंबर दिया
प्रसाद के मुताबिक, वासन ने जानबूझकर केवल अपने और अपने परिवार/दोस्तों के बैंक विवरण और मोबाइल नंबर दानदाताओं के साथ साझा किए और उन्हें कोई जानकारी प्रदान किए बिना विभिन्न प्रकार के भुगतान माध्यम से दान की भारी राशि एकत्र की. ढाबे के मालिक ने यह आरोप भी लगाया है कि वासन बार-बार मांगने पर भी उन्हें पैसों के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करा रहा है. वहीं, पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि मालवीय नगर पुलिस को इस संबंध में शिकायत मिली है और मामले की जांच जारी है. अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

ट्रेंड कर रहा था #Babakadhaba
गौरतलब है कि ‘बाबा का ढाबा’ वीडियो एकदम से वायरल हो गया था. लोग कांता प्रसाद के संघर्ष और परेशानियों को देखकर भावुक हो गए थे और भारी संख्या में ढाबे पर खाने के लिए पहुंच रहे थे. ट्विटर पर भी #Babakadhaba ट्रेंड कर रहा था. लेकिन अब मामला एकदम से पलट गया है. बाबा को फेमस करने वाले यूट्यूबर गौरव वासन खुद कठघरे में आ गए हैं.

RO NO. Samvad 12338/11
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular