Friday, September 29, 2023


Homeछत्तीसगढ़कोरबाबिजली बंद: कोरबा जिले के कई शहरी क्षेत्रों में रहेंगी बिजली बंद;...

बिजली बंद: कोरबा जिले के कई शहरी क्षेत्रों में रहेंगी बिजली बंद; दर्री रोड, महाराजा होटल, आशीर्वाद शादी घर एवं आसपास के क्षेत्र है शामिल…पढ़िये पूरी ख़बर…

 
कोरबा: अतिआवश्यक निर्माण कार्य के कारण आज दिनांक 13 अक्टूबर को समय सुबह 9:30 से 3 बजे तक11kv दर्री रोड एवं गायत्री मंदिर फ़ीडर से संबंद्ध क्षेत्र(रामसागरपारा, दर्री रोड,महाराजा होटल, आशीर्वाद शादी घर एवं आसपास का क्षेत्र) कि विधुत आपूर्ति बाधित रहेगीं।

शिवाजी नगर में भी 10 बजे तक बंद रहेगी बिजली

33 केव्ही मानिकपुर इनकमिंग ए बी स्विच में आवश्यक सुधार हेतु दिनांक 13/10/2020 को प्रातः 8 बजे से10 बजे तक शिवाजीनगर उपकेंद्र की सभी 11 केव्ही लाइने बंद रहेगी।पी एम मॉड्यूल में आवश्यक outage डाल दिया गया है।मानिकपुर 33 केव्ही आउटगोइंग सप्लाई भी बन्द रहेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular